
नवपदस्थ कलेक्टर से अब पंचायत पदाधिकारी वह ग्रामीणों को काफी उम्मीदे
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदा बाजार विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत चितावर में शासन की महत्वकांक्षी योजना गौठान व नया तालाब पर अतिक्रमण का ग्रहण लग गया है गांव के ही कोतवाल के द्वारा नया तालाब पर व अन्य लोगों के द्वारा गौठान पर दबंगई पूर्वक कार्य करते हुए नया तालाब माता गढ़ में 1 एकड़ 80 डिसमिल शासकीय भूमि स्थित है जिसका खसरा नंबर 35/1 है उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत के चिन्हाकित करा कर ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव कर तालाब निर्माण के लिए 9 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त हुई थी। तालाब की स्वीकृत मिलने पर मनरेगा के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का काम पंचायत द्वारा कराया गया। जिसमें गांव के मजदूरों ने काम किया था गहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद तलाब भी निर्माण हो गया वहीं इस खरीफ सीजन में ग्राम कोटवार वा उसके भाइयों द्वारा उक्त तालाब पर धान की बुवाई कर दिया गया था जिसके बाद सरपंच राम प्रसाद वर्मा व पंचों व महिला समूह ने इसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी एस डीएम वह तहसीलदार पुलिस चौकी लवन तथा पटवारी के पास की थी 25 जून को पटवारी एम एल सिन्हा के द्वारा मौके स्थल पर पहुंचकर कब्जा हटाने को कहा था। फिर भी कब्जा किया हुआ है। और गौठान में तीन व्यक्तियों के द्वारा कब्जा किया हुआ है इस अतिक्रमण की शिकायत पदाधिकारियों व गांव के महिला समूह के साथ जाकर लिखित में शिकायत किया गया था फिर भी अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अतिशीघ्र नवपदस्थ एसडीएम व कलेक्टर से गौठान व नया तालाब को अतिक्रमण मुफ्त कराने लिखित शिकायत पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।