देश विदेश की
राशिफल 29 July : क्या कहते है आपकी राशी के सितारे, क्या करे की दिन होगा शुभ
दैनिक राशिफल 29 जुलाई 2022
- मेष – आज करियर में बदलाव का योग है. खान-पान का ध्यान रखें. धन का लेन-देन ना करें.
शुभ रंग – पीला - वृष – आज अपनों का साथ मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. समय का सदुपयोग करें.
शुभ रंग – नीला - मिथुन – आज संतान से खुशी मिलेगी. करियर में सफलता का योग है. रिश्तों का सम्मान करें.
शुभ रंग – हरा - कर्क – आज प्रेम संबंधों में खटास आएगी. प्रॉपर्टी में निवेश करें. अपना सामान ध्यान से रखें.
शुभ रंग – गुलाबी - सिंह – आज अपनी वाणी से कार्य सिद्ध करेंगे. समय आपके अनुकूल नहीं है. शेयर बाजार में निवेश ना करें.
शुभ रंग – हरा - कन्या – किसी को उधार ना दें. विदेश यात्रा का योग है. रात्रि में देर तक ना जागें.
शुभ रंग – पीला - तुला – आज दोपहर बाद तनाव हो सकता है. कार्यों को समय पर करें. कार्यों के विलंब दूर होंगे.
शुभ रंग – सफेद - वृश्चिक – आज नुकसान का योग है. सेहत का ध्यान रखें. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
शुभ रंग – मेहरून - धनु – पैरों में चोट लग सकती है. पिता का सम्मान करें. शुभ समाचार मिलेगा.
शुभ रंग – पीला - मकर – रुका हुआ पैसा मिल सकता है. आज दिन खुशियों भरा रहेगा. कार्यों को समय पर करें.
शुभ रंग – काला - कुम्भ – आज सारा दिन काम में व्यस्त रहेंगे. वाहन में खराबी आ सकती है. अपने ऑफिस समय से पहुंचें.
शुभ रंग – गुलाबी - मीन – अपने वाहन का सपना पूरा होगा. आज लापरवाही से बचें. रिश्तों में मधुरता आएगी.
शुभ रंग – मेहरून