पुलिस की त्वरित कार्यवाही,रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर चोरी गया सम्पूर्ण मशरूका बरामद…

◆एनटीपीसी सीपत रेल लाईन के पास से स्पेयर रेलवे ट्रैक की चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
◆घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन एवं गैस सेलेण्डर जप्त
◆प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतातलाश जारी

कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षकसंतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने,सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरी करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 01.08.2022 को प्रार्थी राघवेन्द्र सिंह कष्यप पिता श्री छबिभूषण सिंह कष्यप उम्र 36 वर्ष एनटीपीसी सीपत ट्रैक जूनियर इंजीनियर ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.08.2022 को सुबह करीबन 06ः30 बजे एनटीपीसी सीपत रेल लाईन में ग्राम झांझ के निकट अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रेल लाईन के पास पड़े स्पेयर रेलवे ट्रैक गैस कटर से काटकर चोरी करके ले गए है,प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी हरदीबाजार में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी प्रदान करने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, आरोपियों की पतातलाश के दौरान आज दिनांक 02.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण के आरोपी गेवरा बस्ती कुसमुण्डा में उपस्थित है, मुखबीर की सूचना पर हमराह स्टॉफ रवाना होकर आरोपी जाफर मेमन के ठिकाने पर गेवरा बस्ती कुसमुण्डा में जाकर दबिश देने पर आरोपी जाफर मेमन एवं शुभम चौहान उपस्थित मिले जिससे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर धारा:- 379 भादवि के तहत आरोपियों को आज दिनांक 02.08.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रआर. 351 ओमप्रकाष बैस, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 806 प्रफुल्ल साहू, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम पता आरोपीयान:-
01. शुभम चौहान पिता कमलेश चौहान उम्र 25 वर्ष सा सुभाष ब्लाक ई-37 चौकी मानिकपुर, थाना कोतवाली जिला कोरबा
02. जाफर मेमन पिता इकबाल मेमन उम्र 27 वर्ष साकिन गेवरा बस्ती कुसमुण्डा, थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button