
बिलासपुर। पुरानी रंजिश पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
तालापारा में रहने वाले आसिफ खान ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार की शाम चार बजे वे अपने साथियों के साथ होटल आरजू में बैठकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान वहां पर तैयबा चौक में रहने वाला रानू उर्फ साबिर आया। उसने पुरानी रंजिश को लेकर आसिफ से गाली-गलौज की।
इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की। मारपीट से आसिफ के चेहरे में चोटंे आई हंै। वहीं, साबिर ने अपनी शिकायत में बताया कि वे होटल में चाय पीने के लिए गए थे। इस दौरान वहां बैठे युवकों को देर रात तक घूमने से मना किया। इसी बात को लेकर आसिफ और उसके साथियों ने विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पिटाई की। दोनों पक्ष ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
एएसपी ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
तालापारा में मारपीट की सूचना पर एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने आरोपित युवकों को पकड़ कर थाने लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आरोपित युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आरोपित युवक शहर के दो अलग-अलग गुट से जुड़े हुए हैं। इसके कारण दोनों पक्ष के बीच आए दिन विवाद की स्थिति बनती है।
कब्जे की जमीन पर मकान बनाने का विरोध, दो पक्ष के बीच मारपीट
कब्जे की जमीन पर मकान बनाने का विरोध करने पर दो पक्ष के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने इसकी शिकायत बिल्हा थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बिल्हा क्षेत्र के कोहरौदा निवासी राजेंद्र प्रसाद बांधे किसान हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके खेत के सामने खाली जमीन पर गांव के जीतू बांधे, झब्बन बांधे, खेमराज बांधे ने मकान बनाने के लिए गढ्ढा खोद दिया। इसकी जानकारी होने पर वे उन्हें मना करने के लिए जा रहे थे। गांव के तालाब के पास तीनों उन्हें मिल गए।
उन्होंने अपनी जमीन के सामने कब्जा करने का विरोध करते हुए मकान बनाने से मना किया। इसी बात को लेकर तीनों ने मिलकर जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान राजेंद्र की मां प्रेमदेवी ने बीच-बचाव की कोशिश की। इस पर उनकी मां से भी मारपीट की गई। इधर जीतू ने अपनी शिकायत में बताया कब्जे की जमीन पर मकान बनाने से मना करते हुए राजेंद्र बांधे और राजकुमार बांधे ने मारपीट की। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।