15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को करेगी लॉन्च

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने आने वाली 15 अगस्त को अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी। हालांकि संभावना ये थी कि कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश कर सकती है।

पर इस संभावना पर विराम लगाते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की योजना का पर्दाफाश कर दिया है। जिस की पुष्टि कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक टीजर को जारी करके दी है। आइए चलिए बताते है अब आपको आने वाले इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में…

Ola Electric Scooter: ओला कंपनी ने इस स्कूटर का अभी सिर्फ टीजर जारी किया है और कोई भी जानकारी इसके अलावा साझा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक वाहन को अब तक का सबसे ‘GREENEST EV Ever’ जरुर बताया है।

आने वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 प्रो स्कूटर की तुलना में थोड़ा कम फीचर के साथ आ सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को कम रखकर बाजार में उतारने के लिए कंपनी कुछ फीचर्स इसमें कम कर सकती है।

आपको बता दें कि कंपनी के मौजूदा मॉडल Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.97 kwh बैटरी की क्षमता के साथ आता है, साथ ही कंपनी का ये दावा है कि ये स्कूटर 181 किमी की रेंज देता है। इस स्कूटर की बैटरी मोटर 11 bhp और 58nm का टॉर्क जनेरेट करने में सक्षम हैा ये स्कूटर 5 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार लेने का दम रखता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 115 kmph होगी। इसके डिजाइन की बात करे तो इसके फ्रंट की स्माइली लुक वाली हेडलाइट है और इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में सिंगल मोनोशॉक भी शामिल है। इस स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन का बेहतर ऑप्शन भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button