
एनसीडीसी हायर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि स्नेहा सूर्यवंशी ने किया ध्वजारोहण
आप की आवाज
दिलीप कुमार वैष्णव
*एनसीडीसी हायर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि स्नेहा सूर्यवंशी ने किया ध्वजारोहण …
कोरबा छत्तीसगढ़ – एनसीडीसी गवरमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में फहराया गया तिरंगा। शैलेंद्र सिंह
(अशोक लोध) शाला प्रबंधक हायर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष “स्नेहा सूर्यवंशी” जन भागीदारी सदस्य को मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के लिए बुलाया गया।
इस दौरान “रजनीगंधा पाठक” प्रधान पाठिका मिडिल स्कूल एवं सभी शिक्षक व्याख्याथा गण उपस्थित रहे।