आजादी के बाद पहली बार में फहरा सोनीपारा बस्ती तिरंगा—


पखांजूर से बिप्लब कुण्डू//16.8.22
आजादी के बाद पहली बार में फहरा सोनीपारा बस्ती तिरंगा—
पखांजूर,,,
कोयलीबेड़ा विकासखंड में एक ऐसा भी गांव था जिसमें आजादी के 75 सालों में आजतक तिरंगा नहीं फहराया गया था। जहां ग्राम पंचायत मरोड़ा का आश्रित ग्राम सोनीपारा बस्ती पहुंचकर एबीवीपी के छात्रों ने पहली बार तिरंगा झंडा फहराया और इसके अलावा अन्य गांवों में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं दौरा झंडा फहराया गया।
कार्यकर्ताओं द्वारा इन क्षेत्रों में झंडा फहराने के साथ-साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई। संस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश भक्ति की भावना के प्रकटीकरण का भी कार्य किया गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का मानना है कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में देश के प्रत्येक नागरिकों का योगदान रहा है परंतु कुछ
लोगों द्वारा यहां कुछ चुनिंदा लोगों की उपलब्धि साथ ही सीमित कर दिया गया है, ऐसे में अभाविप कार्यकर्ताओं ने देश के प्रत्येक जिलों में ध्वजारोहण कर स्वाधीनता के इस अमृत महोत्सव को मनाने के साथ-साथ देश के गुमनाम नायकों की कहानियां लोगों को बताते हुए स्वाधीनता के गुमनाम नायकों को याद किया। इस महाभियान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पखांजूर के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर क्षेत्र के अंदरूनी इलाको मैं झंडा फहराया जहां आजादी के पिछले 75 वर्षों झंडा नहीं फहराया गया उन स्थानों पर पखांजूर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा नए उत्साह एवं उमंग के साथ ध्वजारोहण किया गया एवं उन स्थानों में मुख्य अतिथि के रूप में किसानों मजदूरों को रखा गया एवं उनके द्वारा ही ध्वजारोहण किया गया इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विभाग सयोजक रोशन बराई , सागर बिस्वास, समीर तरफदार, अर्जुन, ध्वजारोहण को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।