पेंशनरों द्वारा 5% महंगाई राहत पर आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया
रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के पेंशनरों के लिए 5% महंगाई राहत देने के आदेश पर छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन से जुड़े भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश पेंशनर कल्याण संघ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ पेंशनर एसोसिएशन तथा पेंशनर समाज ने नाराजगी जताते हुए असंतोष व्यक्त किया है। सरकार द्वारा पेंशनरों को लंबित
मांग को मानी जाए
प्रदेश सरकार के द्रारा राहत देने के मामले में घोर अन्याय कर रही है
जबकि मध्य प्रदेश सरकार के11% के प्रस्ताव पर कटौती कर बिना एरियर्स के5% महंगाई राहत मई 22 से बढ़ाने का प्रस्ताव देकर पेंशनरों के प्रति उपेक्षित व्यवहार किया गया जबकि केंद्र सरकार ने नवंबर 17 में एक अन्य आदेश द्वारा सहमति की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है परंतु राज्य शासन ने इसे नजरअंदाज कर सहमति की प्रक्रिया को अपनाए हुए हैं। मध्य प्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को समाप्त करने को लेकर दोनों राज्य के पेंशनर संगठन लगातार आंदोलनरत हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार जानबूझकर वित्तीय संकट के बहाने बनाकर लगातार पेंशनरों का जुलाई 19 से मंगाई राहत में कटौती करते आ रही है। सरकार के इस उपेक्षा पूर्ण रवैया से असंतुष्ट होकर
आज दिनाँक 18 अगस्त गुरुवार को दोपहर बाद प्रदेश के सभी जिलों में विरोध जताते हुए इस आदेश की प्रतियां जलाने का छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के निर्देशानुसार आज रायगढ़ जिले के सभी पेंशनर्स संगठन एक साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आदेश की प्रतियां जलाई गई।
सरकार से मांग किया गया की हम लोगो के साथ अन्याय नहीं करे नहीं तो आगे चलकर उग्र अदोलन के लिए बाध्य हो जाएगे