लोहे के कबाड़ से भरा हुआ एक ट्रक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
➡️ *अवैध कबाड पर महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।*
➡️ *एक ट्रक वाहन में भरा 17870 किलोग्राम   लोहे के कबाड (कीमती करीब 759117रूपये ) के साथ 01 आरोपी गिरफतार ।*
महासमुंद = पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  भोजराम पटेल (IPS) द्वारा जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को अवैध शराब, जुआ/सट्टा, अवैध कबाड, अवैध पदार्थ व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य् में दिनांक 21.08.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की सरायपाली से रायपुर की ओर एक कबाडी गाडी जा रही है। उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, द्वारा अवैध कबाड के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु थाना पटेवा एवं साइबर सेल महासमुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना पटेवा की टीम एवं साइबर सेल की टीम द्वारा उक्त कबाड वाहनों पर निगाह रखी जा रही थी। एनएच 53 रोड थाना पटेवा के सामने से एक ट्रक वाहन क्रमांक OR 01 M 5079आई जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालक अपना नाम कमलेश बीन्द पिता बामदेव बीन्द उम्र 50 साल निवासी ग्राम जगदीशपुर लीलास थाना परसबेघा जिला जहानाबाद (बिहार) का निवासी होना बताया वाहन में लोड समानों के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया वाहन को चेक करने पर वाहन में लोहे का कबाड समान पूरा भरा हुआ मिला मौके पर उक्त सामानों के परिवहन एवं वाहन के संबध मे कोई खरीदी बिक्री का दो अलग अलग ई वे बील एक ही नंबर का होने से संदेहास्प्रद है उपरोक्त लोहे का कबाड समान चोरी होने के माकुल संदेह होने पर आरोपी कमलेश बीन्द पिता बामदेव बीन्द उम्र 50 साल निवासी ग्राम जगदीशपुर लीलास थाना परसबेघा जिला जहानाबाद (बिहार) के कब्जे से एक ट्रक वाहन क्रमांक OR 01 M 5079 कीमती करीब 5,50,000रूपये  एवं वाहन में भरा लोहे का कबाड समान वजनी करीब 17870 kg कीमति करीब 7,59,117 रूपये कुल टोटल जुमला 13,09,117 रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व थाना पटेवा में इस्तगासा क्रमांक 04/2022मे अपराघ धारा 41(1+4)जौ.फो., 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर महासमुंद भेजा गया।
*सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द  भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव (CPS) एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा श्री विनोद मिंज के निर्देशन में थाना पटेवा प्रभारी निरीक्षक गोपाल ध्रुर्वे, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत, प्रआर अशवंत मन्नाडे, आरक्षक डेविड चन्द्राकर, आरक्षक मुकेश चन्द्राकर, आरक्षक देव कोसरिया, आरक्षक संजय सोनी थाना पटेवा व सायबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button