
छत्तीसगढ़ सर्व विभागिय संविदा कर्मचारी महासंघ की तिरंगा रैली
आप की आवाज
*-छत्तीसगढ़ सर्व विभागिय संविदा कर्मचारी महासंघ की तिरंगा रैली
-रायगढ़=छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले रायगढ़ जिले के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण एवम वेतनवृद्धि की मांग को लेकर तिरंगा रैली निकाली। यह रैली मिनी स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरकर कलेक्ट्रेट पहुंची और मुख्यमंत्री के नाम सहायक कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। आज इस रैली में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संविदा कर्मियों ने अपनी मांगे रखी । इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमितीकरण किया जावे और 28 प्रतिशत वेतनवृद्धि किया जावे । छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बेनर तले पहले ही अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है ,अब संविदा कर्मचारी भी हुंकार भरने लगे हैं। संविदा कर्मियों का बघेल सरकार के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए आशान्वित है। वही इन कर्मचारी नेताओं का कहना है कि अगर हमारी मांगे अनसुनी की गयी तो वे भी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
