
असंभव जो लगे मन
बस कह देना,
बप्पा के आगे तुम
तुम बनकर रह लेना ॥1॥
आस्था का दीपक
तुम जलाए रखना,
मन को विश्वास से
जगमगाए रखना ॥2॥
संभव, असंभव
सब चिंता छोड़,
उनके चरणों में मन
तुम धर देना ॥3॥
हर नामुमकिन को
हौसले से लड़ लेना,
कठिन समय मे
शक्ति से मन की बात कह देना ॥4॥
हर लेंगे सब दुःख बप्पा
कुप्रथाओं को छोड़,
तुम,तुम बनकर
बप्पा से सब कह लेना ॥5॥
शक्तिमान मिश्रा
घाट समिति अध्यक्ष स्वच्छ गोमती अभियान बाबा घाट केराकत
काशी मंडल प्रभारी – ऑल इंडिया ब्लड डोनर ट्रस्ट (REG)