कांग्रेस सरकार से गरीब किसान और कर्मचारी नाखुश ::-विक्रम उसेंडी

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–7.9.22

कांग्रेस सरकार से गरीब किसान और कर्मचारी नाखुश ::-विक्रम उसेंडी

पखांजुर–
क्षेत्र के जनता एवं कार्यकर्तायों को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के विक्रम उसेंडी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता जुट जाएं , क्योंकि आम जनता में कांग्रेस के खिलाफ माहौल है , अब तो जनता ही कह रही है कि छत्तीसगढ़ के विकास में भाजपा ने बेहतर कार्य किया है , जिसे जनता ने बताना भी शुरू कर दिया है , अबकी बार छत्तीसगढ़ में फिर भाजपा सरकार बने , ऐसा माहौल दिखना शुरू हो गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता गांव – गांव जाकर राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलता बताएंगे । प्रदेश की जनता में हताशा का वातावरण है , कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा बन गया है , आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस पर भरोसा नहीं करेगी कारण कि गंगाजल लेकर वायदा पूरा करने का कांग्रेस ने कसम खाया था , वह वायदा निभा नहीं पाई है , आम जनता तो चुनाव के इंतजार में है , जनता जरूर कांग्रेस को सबक सिखाएगी । छत्तीसगढ़ में फिर परिवर्तन होगा । बताया कि भाजपा के शासनकाल में अनेक हितकारी मूलक कार्य से जनता लाभान्वित थी , लेकिन सभी कार्य बंद पड़े हैं , भूपेश सरकार से आम जनता का भरोसा उठ गया है । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के 9 सितंबर को रायपुर आगमन को लेकर उन्होंने कार्यकताओं से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में कार्यकताओं की सहभागिता जरूरी है , इसको लेकर कार्यकताओं को जवाबदारी सौंपी । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशीम राय,भाजपा प्रदेश अल्प संख्यक मोर्चा कार्य समिति सदस्य प्रितपाल सिंह,भाजयुमो के ब्लाक अध्यक्ष शंकर सरकार,सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा,रितेश मुखर्जी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष,सुकान्त बिस्वास युवा मोर्चा महामंत्री,नीतीश मंडल,लालटू कुण्डू,अमित बोस,मिथुन गाईन,बिस्वजीत दास अशीत व्यापारी मंत्री युवा मोर्चा,मोनिका साहा जिला महामंत्री,निर्मला दास,शिर्गो बाई सिंह,सेफली हालदार,मोनिषा,संगीता कांगे,श्यामू तिवारी उपाध्यक्ष,रमेश नाग,किशोर हालदार,सपन तरफदार,शिबानन्द मंडल,भारत लाल टांडिया,शंकर नाग,नारायण साहा पार्षद,कमलेश पटेल,मनोज हालदार इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button