ख़टियापाटी में लाखों के विकास कार्यों का संसदीय सचिव साहू ने किया भूमिपूजन

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

   छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खटियापाटी में लगभग 80 लाख के सीसी रोड एवं अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु  ने किया।

        उपस्थित लोगों को संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुन्तला साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार लगातार गांव गरीब और किसानों के हित में योजनाएं बना रही है। प्रदेश सरकार जनता के साथ है। प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार द्वारा लगातार जरूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम में विभिन्न कार्यों के निर्माण से ग्रामवासी व आसपास क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी किसी प्रकार का काम या समस्या लेकर आएंगे तो उसका निराकरण हर संभव प्रयास से किया जाएगा।
         कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुश्री पदमेश्वरी साहू जी, जनपद सदस्य कोमल वर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी लवन  के प्रभारी महामंत्री नरेंद्र वर्मा, प्रताप डहरिया उपाध्यक्षअनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस,  मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉ कांग्रेस लवन, अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष, डॉ टेकराम साहू उपाध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामचंद्र पटेल, माधव साहू, द्वारिका साहू उपसरपंच,  कलीराम पटेल, बाल्मीकि साहू,  त्रिभुवन वर्मा,देवा पटेल, रामेश्वर साहू, ओमप्रकाश प्रभुवा,लाला राम वर्मा, दुर्गा दास मानिकपुरी,गोलु यदु, टीकाराम साहू, खिलावन साहू, महेश,पंचगण एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता गण  एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button