जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू आत्मानंद स्कूल के निरीक्षण करने पहुंचे

*जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू आत्मानंद स्कूल के निरीक्षण करने पहुंचे
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
राजिम 10 सितंबर। शहर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम पंडित राम विशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अपरान्ह 2:00 बजे जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू पहुंच कर छात्रों से मिले और उनकी समस्याओं तथा व्यवस्था के बारे में जानकारी भी लिया। सबसे पहले उन्होंने शिक्षकों से मुलाकात किया उसके बाद जैसे ही क्लास रूम में पहुंचे छात्रों से प्रश्न करने से पहले उन्होंने कहा कि पढ़ाई कैसे चल रही है इतने पर छात्रों ने कहा कि यहां कई विषयों के शिक्षक नहीं है जिनके कारण अभी तक इन विषयों पर कोई पढ़ाई नहीं हुई है। हम लोगों का भविष्य दांव पर लग गया है। प्लीज सर शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था करवा दीजिए। उल्लेखनीय है कि 1 सितंबर से शहर के आत्मानंद स्कूल में कक्षाएं संचालित हो गई है उसके बाद लगातार 10 रोज बीत गए। आजकल करते हुए समय बीतता जा रहा है परंतु शिक्षकों की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। मात्र 11 स्टाफ के भरोसे 14 कक्षाएं संचालित हो रही है ऐसे में शिक्षकों की पढ़ाई में गुणवत्ता कहां से आएगी। सबसे ज्यादा दिक्कत बोर्ड एग्जाम वाले को है। 10वीं 12वीं प्रमुख परीक्षाएं हैं वैसे हायर सेकेंडरी में यहां मात्र दो ही छात्र है। दसवीं में तो छात्रों की संख्या अधिक है। दसवीं के छात्र कैसे करेंगे यह बड़ी दिक्कत हो रही है। यदि इसी तरह से ढुलमुल रवैया से पढ़ाई होती रही तो तय है कि छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक 8 शिक्षक आए हैं। 2 शिक्षक व्यवस्था में हैं तथा एक प्रयोगशाला शिक्षक है इस तरह से कुल 11 शिक्षक है। वैसे यहां 18 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। भर्ती प्रक्रिया में कुछ शिक्षकों के पद पर उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए। 13 शिक्षक भर्ती कर लिए थे जिनमें से 1 सहायक शिक्षक और एक शिक्षक ज्वइनिंग ले लिए थे परंतु अचानक दोनों रिजाइन कर चले गये। भर्ती किए गए 5 शिक्षक जॉइनिंग नहीं लिए हैं जिसके कारण वेटिंग वाले कैंडिडेट को मौका दिया जा रहा हैं। बताया जाता है कि 8 लेक्चरर में से मात्र दो ही लेक्चरर स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था को संभाले हुए हैं। लिपिक, भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर जैसे हर पदों पर कोई नहीं आए हैं अर्थात खाली है। ऐसे में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कहां से हुआ। क्लास लगे हुए 10 दिन का समय गुजर गया और शिक्षकों का अता पता नहीं है पालक चिंतित है तो विद्यार्थी अपने पढ़ाई को लेकर दिग्भ्रमित है की शिक्षक उन्हें कोर्स पूरा करा पाएंगे भी कि नहीं। जानकारों की माने तो पढ़ाई के 3 माह बीतने के बाद कोर्स कंप्लीट करने का दबाव छात्रों के ऊपर बिना बोले ही हो जाता है। 1 दिन भी छात्र छात्राओं के लिए बहुत कीमती है पढ़ने वाले छात्र चिंता में डूबे हुए हैं कि अब हमारा क्या होगा। इधर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने बताया कि सोमवार 12 सितंबर को जिला कलेक्टर गरियाबंद को राजिम आत्मानंद स्कूल की समस्या के बारे में अवगत कराया जाएगा। मैं खुद सोमवार को गरियाबंद में जाकर शीघ्र शिक्षकों की व्यवस्था करने की बात जिलाधीश प्रभात मलिक करूंगा। उन्होंने बताया कि आत्मानंद स्कूल के अनुरूप यहां की व्यवस्था नहीं हो पाई है। बच्चों के लिए टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, स्कूल ड्रेस, शिक्षकों की व्यवस्था जैसी ढेर सारी समस्या देखने को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button