
गढ़वा में दुमका जैसी कांड- गालियां देने से रोका तो कसमुद्दीन ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी आग….
झारखंड (Jharkhand) में दुमका (Dumka) के बाद अब गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर (Sri Banshidhar Nagar) से भी एक युवक विशेष समुदाय द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना उंटारी थाना क्षेत्र के चितविश्रम गांव (Chitvisram Village) की है। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया।
पेट्रोल से जिस युवक को लजाया गया है उसका नाम दीपक सोनी है। उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया। युवक का सिर व चेहरा काफी जल गया है।
नगर उंटारी के इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा शुरूआती जांच में सामने आया है कि चितविश्रम गांव में कसमुद्दीन (Kasamuddin) और एक अन्य युवक आपस में लड़ रहे थे। तभी दीपक सोनी वह बीच-बचाव कराने गया था। इसी दौरान कसमुद्दीन ने दीपक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

वही घायल दीपक सोनी (Deepak Soni) ने पुलिस को बताया कि दो लोग आपस में लड़ रहे थे। इसी बीच हम वहां पहुंचे और दोनों लोगों से पहुंचा कि क्यों लड़ रहे हो। इसी बीच कसमुद्दीन ने कहा कि तुम कौन होते हो ये पूछने वाले। इसके बाद कसमुद्दीन ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। राजेश कुमार ने बताया पुलिस कसमुद्दीन कि धरपकड़ के लिए छापेमारी के साथ-साथ आगे कि जांच में जुटी हुई है।
बता दें 23 अगस्त को दुमका के जरूवाडीह की अंकिता को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दुमका नगर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 और 120बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत प्राथमिकी (मामला संख्या 200/22) दर्ज की गई है।