
*तमनार ब्लॉक ग्रामीण क्रिकेट संघ की नई कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना की गई*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौराभाठा सामुदायिक भवन में ग्रामीण क्रिकेट को एक नए दिशा देने के लिए तमनार क्षेत्र के घरघोडा, रायगढ़ ग्रामीण युवा खिलाड़ियों के द्वारा एक कमेटी बनाई गई है । आस पास के ग्रामीण अंचल में खेल को अधिक सुंदर स्वच्छ तरीके से आयोजित हो पाये,क्रिकेट खेल के नियमों का अच्छा से पालन हो इसके लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें नये पदाधिकारी चुने गए संरक्षक ईश्वर विश्वाल, उपेंद्र खंडैत अध्यक्ष संजय राठिया, उपाध्यक्ष अजय बंजारा, कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता उप कोषाध्यक्ष कृष्णा राठिया सचिव मुकेश पंडा एवम कोर कमेटी में तपन बड़ई, तपेंद्र प्रधान, सुशांत सम्राट, आशीष साहू, विकाश, छबीलाल, अविनाश दास को बनाया गया