
मुख्यमंत्री के उतरने के लिए एकमात्र स्टेडियम को बनाया हेलीपैड,खेल आयोजन हुआ बंद
आप की आवाज
*मुख्यमंत्री के उतरने के लिए एकमात्र स्टेडियम को बनाया हेलीपैड , खेल आयोजन हुआ बंद
लैलूंगा= मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए लैलूंगा के एकमात्र इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम को हेलीपैड बनाया गया था जिसमे 2 हेलीपैड बनाए गए थे और सिक्युरिटी के लिहाजा पूरे मैदान को खंभों से घेरा गया था जिसके लिए गड्ढे खोदे गए थे । भेंट मुलाकात कर सीएम तो चले गए लेकिन सीएम के जाते ही अधिकारी अपने में मस्त हो गए और मैदान को जर्जर कर छोड़ दिए ।
*आज लैलूंगा में एकमात्र स्टेडियम में खेल कूद को ग्रहण लग गया है पूरा मैदान पत्थरों गड्ढों से पटा हुआ है मैदान को यथास्थिति के लिए नगर के खेल प्रेमी शंभू सारथी, रोहन यादव, दुर्गेश गुप्ता , रूपन पटेल ,निहाल सारथी, आकाश सारथी आदि ने मिलकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया।

