
आखिर क्यों कुछ निजी स्कूलों में होनहार छात्रों के साथ हो रहा है नाइन्साफी…..
रायगढ़ : शहर कुछ निजी नामचीन विघालयों में छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है निजी विघालयों के शिक्षक विघालय में पढ़ाते है विघालय के कुछ छात्रों को टिवशन पड़ने के लिए प्ररित करते है वहीं कुछ छात्र जिस विषय में कमजोर रहते है टिवशन पढ़ने अपने स्कूल के शिक्षक के पास चले जाते है शिक्षक उनका भरभूर फायदा उठाते रहते है
मिली जनकारी के अनुसार ज़ब ज़ब स्कूल में परीक्षा होती है तब तब शिक्षकों द्रारा अपने सहपाठी शिक्षकों से सेटिंग करके सभी पेपरो का प्रश्न पत्र ले कर जो उनके पास टिवशन पढ़ने वाले उन छात्रों को दे दिया जाता है और कमजोर छात्र स्कूल में अच्छे नंबर से पास हो जाते है वहीं जो अच्छे होनहार छात्र जो की सही मायने में जिसके हकदार रहते है उनसे वचित रहना पड़ जाते है जिससे उनको काफी मायूसी का सामना करना पड़ता है
निजी स्कूल के प्रबधक के नाक के निचे यह सभ कार्य किया जा रहा है उनको या स्कूल प्रचार्य को इसकी भनक तक नहीं लग रही है स्कूल प्रबधक को इस बारे में सोचना चाहिए और जो शिक्षक अपने स्कूल के छात्रों को टिवशन पढ़ाते है उन पर नजर रखने चाहिए ताकि वास्तविकता क्या इसकी खबर सही मायने में स्कूल प्रबधक तक पहुँचे जनकारी के अनुसार इसमें एक दो क्रिश्चन स्कूल भी शामिल है हालांकि स्कूल प्रबधक को इसका ध्यान खुद रखना चाहिए