जड़ी-बुटी बेचने वाला युवक किया महिला से अश्लील हरकत,छेड़खानी महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आप की आवाज
●  *जड़ी-बुटी बेचने वाला युवक किया महिला से अश्लील हरकत, छेड़खानी*…..
●  *महिला की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर.
  *रायगढ़*  दिनांक 27.09.2022 को थाना पुसौर में महिला के साथ उसके गांव के कुछ ग्रामीण आकर बताये कि गांव में जड़ी-बुटी, दवाई बेचने आये दो लड़कों में से एक लड़के ने महिला के साथ अश्लील हरकत कर छेड़खानी किया है । घटना के संबंध में पीड़ित महिला बताई कि दिनांक 27/09/2022 को दोपहर करीब 01/30 बजे दो लडके जड़ी बूटी दवा बेचने आये थे जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताई और दवा के बारे में पूछी तो एक लड़का बीमारी की दवा बताया, जिसे तेल के साथ मालिश करने पर ठीक हो जायेगा बोला और पैर की मालिश करने के दौरान गंदी नियत से छेड़खाड़ किया गया, तब चिल्लाई तो पति आये और लड़के को पकड़े जो अपना नाम सोल्जर महतो निवासी बिहार का रहने वाला बताया फिर घर आसपास रहने वाले रिस्तेदार, गांव के लोग आ गये जिन्हें घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराने आये । पीड़ित महिला के ‍लिखित आवेदन पर छेड़खानी करने वाले लड़के सोल्जर महतो निवासी बिहार के विरूद्ध *धारा 354 IPC* का अपराध पंजीबद्ध कर *आरोपी सोल्जर महतो  ‍पिता शंख महतो 19 साल  निवासी अलीनगर, गोठान वार्ड नं0 07 जिला वैशाली  (बिहार)* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के निर्देशन पर कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक प्रकाश गिरी, ओशनिक विश्वाल की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button