


पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–29.9.22
तालाबेड़ा में लगा जनचौपाल, विधायक नाग ने सुनी जनता की समस्या :-
विधायक नाग ने ग्रामीणों की मांग पर त्वरित पहल के लिए किया आश्वस्त
कोलर में किसानों द्वारा नवीन धान खरीदी की मांग पर विधायक ने किया किसानों को आश्वस्त
पखांजुर–
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने जनता से अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को जारी रखते हुए गुरुवार को ग्राम पंचायत तालाबेड़ा में जनचौपाल का आयोजन करवाया जहां उन्होंने वहां के ग्रामीणजनों से भेंट-मुलाकात की। विधायक नाग ने इस दौरान जनचौपाल में ग्रामीणों की व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं, मांगों से रूबरू हुए ।
इस दौरान विधायक नाग ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में तालाबेड़ा समेत कोलर, भैंसगांव और फुलफाड़ समेत अन्य कई पंचायतों से आए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज आपके बीच आपके सुख दुख व समस्या को जानने आया हूं। किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या सामूहिक समस्या हो तो उसे मुझे बताए । यदि कोई अधिकारी कर्मचारी आपके काम को नहीं कर रहे हैं, उसे भी बताए, मैं यहां आपके बीच आपकी आपकी समस्याओं का निराकरण करने आया हूं मुझे आप लोग निसंकोच बताए ।
जनता की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता :- नाग
विधायक नाग से ग्रामीणों ने गांव में अपने सुख-दुख के कामों के लिए कई मांगे रखी और कई समस्याओं से अवगत कराया, किसी ने जमीनी विवाद का मामला उठाया तो किसी ने पानी, सड़क जैसी मांगो को विधायक के समक्ष रखा । उन्होंने यहां ग्रामीणों से लंबी चर्चा करते हुए सभी की मांगों को ध्यान से सुना। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य होंगे और लोगों की शिकायतों और समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा ।
कोलर में धान खरीदी केंद्र खोलने की किसानों ने रखी मांग
साथ ही ग्राम पंचायत कोलर के ग्रामीणों सहित अन्य कई पंचायतों के ग्रामीणों ने विधायक नाग से ग्राम पंचायत कोलर में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की और ग्रामीणों ने जिक्र किया की यहां धान खरीदी केंद्र न होने से किसानों को ट्रांसपोर्ट सहित अन्य कई प्रकार की असुविधाओं से होकर भी गुजरना पड़ता है जिससे किसान पीड़ित है ग्रामीणों ने कहा की यदि यह धान खरीदी केंद्र खुल जाता हैं तो आस पास के आधा दर्जन गावों के किसानों को इसका सीधा और प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा । विधायक नाग ने भी ग्रामीण किसानों की मांग को समर्थन देते हुए आश्वस्त किया की वे खाद्य मंत्री से इस संबंध में सार्थक चर्चा कर किसान हित में बड़ा निर्णय लेंगे ।
गांव के समुचित विकास के लिए होगी हरसंभव पहल :- विधायक नाग
विधायक ने जन चौपाल में उपस्तिथ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के समुचित विकास के लिए हरसंभव पहल होगी । उन्होंने चर्चा करते हुए ग्रामीणों को यह भी बताया कि उन्होने जो भी जनता से वादे किए है उन सभी वादों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ सरकार द्वारा पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। किसानों से किए गए वादा पूरा करते हुए किसानों को कृषि ऋण माफ किए।
ये रहे मौजूद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर, संतोष सुखदेव, तेजसिंह बघेल, चंदेल कुमेटी, जयराम दर्रो, सुनील नुरेटी, दीपक दुग्गा, लच्छन कलो समेत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण, महिलाएं, युवा वर्ग मौजूद थे ।
























Leave a Reply