
कलेक्टर ने महाजेंको की निष्पक्ष जांच व सीएम कार्यक्रम की सफलता का इनाम एसडीएम को दिया स्थानांतरण
एसडीएम डिगेश के स्थांतरण को रोकने कलेक्टर से लोगो की अपील
निष्पक्ष निर्विवाद एसडीएम डिगेश के स्थांतरण को लेकर घरघोडा क्षेत्र में आक्रोश फैला
जाँच के नाम पर आम जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड
बब्लू मोटवानी की रिपोर्ट घरघोड़ा : जिला कलेक्टर के आदेशानुसार महाजेंको एरिया में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जाँच करने एसडीएम डिगेश पटेल को नियुक्त किया गया था । कलेक्टर के आदेश अनुसार एसडीएम घरघोडा की जांच की जा रही थी जाँच से महाजेंको के प्रभावित एरिया में बड़े बड़े लोगो के द्वारा काले धन से अवैध निर्माण करने वालो के हाँथ पैर फूल गए । कलेक्टर के मंशानुरूप जांच को ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा था । मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का घरघोडा में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के सेहरा भी डिगेश पटेल के सिर पर बंधा इनके घरघोडा में एसडीएम के पद में आने के बाद लोगो मे विकास की उम्मीद जताई जगी थी । लोगो के बीच शासन की छवी बनाने वाले अधिकारी को इनाम स्वरूप स्थानांतरण के रूप में जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया जिसकी क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है ।