
आप की आवाज
*अब निजी दुकानो पर प्रशासन की देखरेख में बंटेगा खाद,एसडीएम ने किया निरीक्षण
भिण्ड/दबोह =किसानों की खेती के लिए अतिआवश्यक खाद अब प्रशासन की निगरानी में बांटा जाएगा।यह बात लहार एसडीएम आर ए प्रजापति ने दबोह में खाद्य की निजी दुकानो के निरीक्षण के दौरान कही।यहां बता दें कि सोमवार को लहार एसडीएम आर ए प्रजापति दबोह में स्तिथ यूरिया,खाद्य की दुकानों का निरीक्षण करने मय नायाब तहसीलदार अमित दुबे के साथ पहुंचे थे।जिस दौरान एसडीएम ने दबोह नगर की समस्त खाद्य यूरिया विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक की जांच कर स्टॉक नोट किया।उन्होंने दुकान संचालको को बताया कि खाद्य की समस्या को देखते हुए निजी दुकानो पर भी खाद्य अब प्रशासन कि देखरेख में बांटा जाएगा।जिस दौरान दुकान पर प्रशासन का एक व्यक्ति मौजूद रहेगा।वहीं उन्होने दुकान संचालको से कहा कि अन्य जिले के ग्राहकों को खाद्य यूरिया न देते हुए अपने क्षेत्रीय ग्राहकों को खाद्य उपलब्ध कराएं जिससे किसानों को कोई समस्या न आये।वहीं नायाब तहसीलदार अमित दुबे ने दुकानदारो को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति मूल्य से अधिक रुपए में खाद्य बेचते पाया गया या स्टॉक होते हुए भी ग्राहकों को देने से मना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।वहीं उन्होंने बताया कि दुकानदार को अपना स्टॉक डेली नोट कराना होगा।