भाजयुमो ने जलाया प्रदेश सरकार का पुतला

*भाजयुमो ने जलाया प्रदेश सरकार का पुतला:-
आशीष तिवारी आप की आवाज
रायपुर। भाजयुमो पुरानी बस्ती मंडल के अध्यक्ष राज गायकवाड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार का रिंग रोड चौक संतोषी नगर में पुतला दहन किया, बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा किंतु कार्यकर्ताओ को पुतला दहन करने से रोक पाने में वो विफल रहे। श्री गायकवाड़ ने कहा कि  प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पश्चात कांग्रेस सरकार के द्वारा एक अघोषित आपातकाल लागू कर दिया गया है, जिसमें सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वालों को बेवजह जेल में डाल दिया जा रहा है साथ ही लगातार अपराधिक गतिविधियों में तेजी आयी है अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो दिन दहाड़े वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है जो इस सरकार की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाता है वर्तमान में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान कोई भी इस सरकार में खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रहा रहा है इसके विरुद्ध प्रदेश की कांग्रेस सरकार का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश सह प्रभारी संजू नारायण ठाकुर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंबर अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष केदार धनगर, भाजयुमो पुरानी बस्ती मंडल अध्यक्ष राज गायकवाड़, महामंत्री अमित संगेवार, सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश यदु, जिला कार्यसमिति सदस्य अभिषेक धनगर, प्रशांत शर्मा, आवेश मेमन, उपाध्यक्ष सोमेश त्रिपाठी, रवि भूते, शैलू यदु, मंत्री राजन शर्मा, रवि पांडेय, कोषाध्यक्ष सुधीर सपहा, दीपक प्रजापति, कार्यालय मंत्री रोहित सिंह, मीडिया प्रभारी अजय वंशी, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष खरे, सौरभ डे, अभय अग्रवाल, सुधीर यादव, गब्बर, मयंक जैन समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button