यह है दुनिया की सबसे अद्भुत सीमाएं जहां ना तो दीवार है और ना ही लगाए गए हैं कटीले तार
आमतौर पर किसी भी देश की दूसरे देश से लगने वाली सीमा पर बॉर्डर का निर्धारण करने लिए या तो दीवार लगाई जाती है या फिर कंटीले तार. जिससे दोनों देशों की सीमाएं बंट भी जाती है और एक देश से दूसरे देश में कोई व्यक्ति घुसपैठ भी नहीं कर सकता.
लेकिन आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके इंटरनेशनल बॉर्डर यानी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं ऐसी ही जिन्हें देखकर या उनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि कुछ देशों ने बॉर्डर तय भी नहीं किए हैं तो वहां के सैनिक हर रोज एक दूसरे से मुलाकात भी करते हैं.
नॉर्वे और स्वीडन
नॉर्वे और स्वीडन दो ऐसे देश हैं जहां आज तक बॉर्डर बनाने के लिए कोई दीवार या कंटीले तार नहीं लगाए गए. यानी आप ये नहीं बता सकते हैं कि कौन सी जमीन नॉर्वे की है और कौन सी स्वीडर की. दोनों देशों का बॉर्डर खुला हुआ है. दाहिनी तरफ स्वीडन है तो बाहिनी तरफ नॉर्वे.
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में भले ही ठनी रहती हो लेकिन इन दोनों देशों के बॉर्डर पर भी आजतक कोई दीवार या कंटीला तार नहीं लगाया गया. हालांकि दोनों देशों के नागरिकों को बिना अनुमति एक दूसरे की सीमा में जाने की इजाजत नहीं है.
ब्राज़ील, अर्जेंटीना और पैराग्वे
यह बॉर्डर 3 देशो के बीच में है, यह अर्जेंटीना, ब्राज़ील और पैराग्वे को आपस में जोड़ता है. यही भी कोई दीवार या तार नहीं लगाया गया.
जर्मनी और नीदरलैंड
जर्मनी और नीदरलैंड भी दो ऐसे देश हैं जहां बॉर्डन नाम की कोई चीज नहीं है. ना दीवार है और ना ही कंटीले तार.
स्पेन और पुर्तगाल
यह बॉर्डर स्पेन और पुर्तगाल को आपस में जोड़ता है, एक देश से दूसरे देश में जाने में सिर्फ1 मिनट लगता है.
बाघा बॉर्डर, भारत-पाकिस्तान
यह बॉर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच है, यहां रोज शाम को 45 मिनट की परेड होती है. जिसमें दोनों देशों के सिपाही