



पखांजुर से बिप्लब कुण्डू //16.10.22
बंदना अस्पताल के खिलाफ पखांजुर थाने लिखित शिकायत दर्ज,गलत इलाज से मरीज को मारने का लगाया हैं आरोप,,,
पखांजूर–
कांकेर जिले के पखांजुर में संचालित वंदना अस्पताल के खिलाफ पखांजुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज हुई हैं,दरअसल पखांजुर पिव्ही नंबर.116 निवासी देव अधिकारी ने अपने पिताजी के मौत का जिम्मेदार वंदना अस्पताल के डॉ. तथा स्टाफ को ठहराया हैं।
उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है,वीडियो में बताया गया है कि बंदना अस्पताल में उनके पिता का उपचार के दौरान मौत हो गया है वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गलत इंजेक्शन लगाने से रिएक्शन में देव अधिकारी के पिता नव अधिकारी अचानक पसीना पसीना हो गया डॉक्टर को बताने पर आईसीयू में शिप्ट किया गया एवं ऑक्सीजन लगाया गया था मगर ऑक्सीजन नहीं मिल पाने से उनके पिता को सास लेने में बहुत दिक्कत हो रहा था डॉक्टर को बुलाने से नर्स आकर दो तीन इंजेक्शन दिया और तत्काल उनका मौत हो गया,116 निवासी देव अधिकारी के पिता नव अधिकारी का इलाज के दौरान बंदना अस्पताल में मौत हुआ,वही बेटा देव अधिकारी ने बंदना अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पखांजुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर जांच कर कार्यवाही करने का किया मांग किया है।