
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–19.10.22
स्टूडेंट पवार ऑफ यूनिटी का वार्षिक बैठक हुई सम्पन्न,नवीन पदाधिकारी की हुई चयन—
पखांजुर,,,
आज स्टूडेंट पॉंवर ऑफ यूनिटी का वार्षिक बैठक रखा गया है बैठक दिन बुधवार को संस्था के संस्थापक विश्वजीत देवनाथ के अनुशंसा एवं संस्था के सभी पदाधिकारी के द्वारा बैठक सम्पर्ण किया गया इस बैठक में इस वर्ष के नवीन ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों को चयन किया गया जो कि यह पद निन्म है ब्लाक अध्यक्ष जय मंडल छोटे बेठीया ,ब्लाक उपाध्यक्ष विक्की राय पीवहीँ79 बांदे, ब्लाक सचिव हर्ष कुमार सरकार कापसी, ब्लाक प्रवक्ता मृणाल राय पीवहीँ03 कापासी, ब्लाक सह सचिव सुजीत मिस्त्री पीवहीँ 95 छोटे बेठीया , ब्लाक कोषाध्यक्ष स्वरूप बाईन छोटे बेठीया, ब्लाक मीडिया प्रभारी कृष्णा देवनाथ पीवहीँ 91 छोटे बेठीया,
ब्लाक सहमीडिया प्रभारी प्रणव मंडल पीवहीँ112, ब्लाक संचालक विवेक हालदार पीवहीँ112, ब्लाक संचालक रोहित मंडल पीवहीँ62 छोटे बेठीया,
ब्लाक सह संचालक सागर देवनाथ पीवहीँ 91छोटेबेठीया को मनोनीत किया गया।