आप की आवाज
*- सरिया के अटल चौक स्थित एक फल दुकानदार के घर में लगे इस्लामिक झंडे से अंचल में बढ़ा तनाव
* पुलिस ने घर के छत पर उतारा झंडा, एफ आई आर की मांग को लेकर अंचल वासी पहुंचे थाने…. शोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल….!!*
सरिया:-नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत बरमकेला ब्लाक के सरिया के अटल चौक में स्थित एक फल दुकानदार के घर में लगे इस्लामिक झंडे से बढ़ा तनाव, सरिया अंचल के ग्रामीण f.i.r. को मांग को लेकर पहुंचे थाने, पुलिस ने घर के छत पर पहुंचकर उतारा झंडा और किया जब्त,फल विक्रेता मुस्ताक खान ने अपने घर में लगाया था इस्लामिक झंडा, शोशल मीडिया में जमकर हो रही वायरल,अब देखना यह लाजमी होगा कि क्या कार्यवाही करती है सरिया पुलिस इस पर।