रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी जिसका नाम मयंकमित्तल जूट मिल निवासी फाँसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया आज सुबह शमसान जाते समय मृतक के परिजनों व अन्य लोगो के द्रारा सटा व जुआ बद करने को लेकर तखती ले कर मृतक के घर से शमसान घाट तक पहुँचे थे परिजनों के मुताबिक मृतक सट्टे में पैसा लागया था जो हार गया था। सटोरियो द्रारा मृतक को पैसा के लिए बहुत परेशान कर रहे थे इसलिए उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली
वही प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्रारा बार बार जुआ, सटा पर लगाम लगाने के लिए कई बार पुलिस को हिदायत दे चुके है इसके बाबजूद प्रदेश के साथ ही साथ रायगढ़ जिले के हर थाना क्षेत्र में सट्टे का बाजार काफी गरम है और आये दिन सटा व जुआ को लेकर किसी न किसी थाने में f i r दर्ज होती रहती है। सटोरियो के हौसले इस कदर बुलंद है की हर चौक चौराहो पर सट्टा का खेल बिना रोक टोक चल रहा है आखिर इसका कारण क्या है और किसके सह पर ये सब हो रहा है।कब मिलेगा शहर को सटा, जुआ से मुक्ति
*