शहर के बेटे मयंक मित्तल के मौत के जिम्मेदार लोगों के ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही करें पुलिस – विकास केडिया

मामले में त्वरित कार्यवाही कर ये सुनिश्चित करें पुलिस कि फिर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो

रायगढ़ : बीते कल शहर के होनहार युवा व्यवसाई मयंक मित्तल के आत्महत्या कर लेने के मामले के बाद जहां मृतक के परिजनों सहित पूरा शहर सदमें में है और मृतक के परिजनों , करीबियों और शहर के आम नागरिकों के द्वारा युवा व्यवसाई की मौत के लिए जुआ और सट्टेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

वहीं इस मामले में अग्रवाल समाज से जुड़े युवा भाजपा नेता और पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केडिया ने भी इस घटना को लेकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि इस असीम दुख की घड़ी में उनकी पूरी सहानुभूति मृतक के परिजनों के साथ है और वो मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ है।

आगे जारी प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा नेता केडिया ने कहा कि जुए सट्टे की वजह से शहर में ये कोई पहली असामयिक मौत नहीं हुई हैं और न ही ये कोई आखिरी घटना है। इससे पहले भी करीब आधा दर्जन के करीब आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं जिसमे प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुए सट्टे की संलिप्तता की बात सामने आई थी किंतु किसी भी मामले में रायगढ़ पुलिस ने आज पर्यंत आत्महत्या के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

ऐसे में आज इस हृदयविदारक घटना के बाद मेरा जिला पुलिस प्रशासन से करबद्ध निवेदन है कि शहर के होनहार युवा व्यवसाई मयंक के आत्महत्या के मामले में सूक्ष्मता से निष्पक्ष जांच कराए और जैसा कि परिजनों और मृतात्मा के मित्रों से जानकारी मिल रही है कि यह मामला भी सीधे तौर पे जुए और सट्टे से जुड़ा हुआ है तो ऐसी परिस्थिति में पुलिस को सख्ती बरतते हुए त्वरित कार्यवाही कर शहर और शहर के आसपास सक्रिय तमाम सट्टे बाजों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर इस सामाजिक बुराई में रोक लगाना चाहिए और मयंक भाई के मौत के लिए जिम्मेदार को भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि भविष्य में फिर शहर के किसी परिवार को अपना बेटा खोना न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button