आप की आवाज
*रायगढ़ में आने वाले है देश के जाने माने मुस्लिम धर्म गुरु मो.अतीक मिया कादरी अजहरी साहब किबला,
*आज शहर के मधुबनपारा में बड़े जलसे का होगा आयोजन,
*सज्जादानशीन रूदौली शरीफ के जेरे सरपरस्ती में कार्यक्रम का आयोजन,
रायगढ़=बज्में साबरी कमेटी रायगढ़ के द्वारा शहर में एक अजीमुश्शान जलसा का आयोजन करने जा रही है। जिसमें देश के जाने-माने सज्जादा नशीन आस्ताने आलिया कादरिया बदायूं शरीफ के मोहम्मद अतीक मियां कादरी अजहरी खुसूसी मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंच रहे हैं । इनका नाम मुस्लिम धर्म गुरुओं में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता देश दुनिया भर में इनके मुरीद हैं।
*आज 29 अक्टूबर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन खानकाहे हुजूर शैखुल आलम रूदौली शरीफ में सज्जादानशीन शाह अम्मार अहमद, अहमदी उर्फ नैय्यर मिया के जेरे सरपरस्ती में किया जाने वाला है। बज्में साबरी कमेटी के अध्यक्ष हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन ने बताया कि पूरे कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। हमारे मेहमाने खुशुसी मेहमान मो.अतीक मियां कादरी अजहरी आस्ताने आलिया कादिरिया बदायूं शरीफ जहां से तमामी देश के मुस्लिम गैर मुस्लिम फैज हासिल करता हूं। हजरत देश के जाने माने धर्म गुरुओं में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। बज्में साबरी कमेटी रायगढ़ के अध्यक्ष हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन ने बताया कि तमामी मुसलमानों के लिए बड़े गर्व की बात है कि इतने बड़ी शख्सियत धर्म गुरु हमारे बीच पहुंचने वाले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुस्लिमों के देश के बड़े पीरों (धर्म गुरुओं) में से एक अतीक मियां कादरी अजहरी का नाम लिया जाता है। रायगढ़ के मधुबनपारा गरीब नवाज मस्जिद परिसर में आयोजित कार्यक्रम जेरे कियादत सरपरस्ती शाह आफाक अहमद की उपस्थिति में किया जाएगा। रायगढ़ पहुंचने पर उनका भव्य इस्तकबाल किया जाएगा। बज्में साबरी कमेटी की टीम द्वारा बाईपास से लेकर शहर के गांजा चौक स्थित जामा मस्जिद तक बाइक रैली के साथ पूरे उत्साह के साथ लेकर पहुंचेंगे। बज्में साबरी कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि जामा मस्जिद में बाद नमाज मगरिब के पत्रकार वार्ता भी रखा गया है।
हाजी शेख मुबस्सीर हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम के देश के बड़े मुस्लिम धर्म गुरु के आयोजन का मकसद लोगों में हमारे पैग़ंबर मोहम्मद स.अ.व. के बताए अनुसार इस्लाम का दामन थाम कर कैसे चलें, इस्लाम यानि इंसानियत का पैगाम देना और इसी को लेकर हमारा यह कार्यक्रम भी है।