जनप्रतिनिधि पहुंचे कचरा डंप यार्ड
शहर के कचरा डंप हेतु निगम द्वारा चिन्हान्तित स्थान ट्रांसपोर्ट नगर जो कि वार्ड क्रमांक 36,38,42 के अंतर्गत आता है,

रायगढ़ :निगम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में किये जा रहे कचरा डंप से स्थानीय रहवासी एवं व्यवसायी को गंदगी के आलम में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है उक्त स्थल के निवासियों व व्यवसायियों द्वारा संबंधित पार्षदद्वय श्री मुरारी भट्ट एवं विनोद महेश को वस्तुस्थिति की जानकारी दी और बताया कि निरंतर हो रहे कचरा डंप से बदबू के साथ उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए सभापति जयंत ठेठवार व पूर्व सभापति सलीम नियरिया के साथ पार्षदों ने ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया, स्थल निरीक्षण में शिकायत को पूरी तरह सही पाया गया और जयंत ठेठवार ने कहा कि कचरा डंप के लिए किसी भी दृष्टि से ट्रासपोर्ट नगर उचित स्थान नही है व तत्काल जयंत ठेठवार ने निगम अधिकारी को ट्रासपोर्ट नगर बुलाकर इस विषय पर चर्चा की एवं एक अन्य एक शिकायत शासकीय भवन का भरा हुआ सेप्टिक टैंक को भी सफाई के लिए कहा गया।
ट्रांसपोर्ट नगर स्थल निरीक्षण में स्थानीय पार्षद मुरारी भट्ट,विनोद महेश,दयाराम धुर्वे,लखेश्वर मिरी, प्रभात साहू,आरिफ हुसैन ,गौतम महापात्रे,बसंत दास,तारा श्रीवास,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,बिनु बेगम,सदभावना सिंग,गीता नायक,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button