स्क्रिप्ट राइटर कौन…..जिला मनेन्द्रगढ़ से रईस अहमद की रिपोर्ट
जिला मनेन्द्रगढ़ मे 1 नवंबर को राज्य महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बरपे हाई वोल्टेज ड्रामा के पीछे आखिर स्क्रिप्ट राइटर कौन था।
मनेन्द्रगढ़।विधानसभा क्रमांक 1 मनेंद्रगढ़ विधायक माननीय विनय जयसवाल जी अपनी पत्नी महापौर श्रीमती कंचन जयसवाल जी के साथ मनेन्द्रगढ़ राज्यउत्सव कार्यक्रम मे पहुंचे हुए थे। राज्य उत्सव कार्यक्रम में स्टेज पर लगे पोस्टर और कुर्सी को लेकर विवाद तब बरपा जब मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल जी कार्यक्रम में पहुंची और उन्होंने गौर किया कि स्टेज पर लगे पोस्टर और समस्त कार्यक्रम में लगे पोस्टरों मे उनका फोटो व नाम कहीं पर भी नहीं है और स्टेज पर दो आलीशान सोफा लगा है जिसमें माननीय विधायक और माननीय महापौर जी विराजमान है, फिर बस क्या था जिस नगर में यह कार्यक्रम हो रहा था उसी नगर की प्रथम महिला को महत्व ना देना और अनदेखा करना माननीय विधायक जी और प्रशासनिक अधिकारी को भारी पड़ गया। श्रीमति प्रभा पटेल जी जिन्हे लोग दीदी के नाम से जानते हैं और विधायक जी एवं महापौर जी की माँ की उम्र की है वह महिला कार्यक्रम के दौरान ही बीच सभा मे अपने ही पार्टी के विधायक व सरकार के खिलाफ ज़मीन पर बैठ कर धरना दे दिया। अपने न. प. अध्यक्ष को जमीन पर धरना देते देख उनके सभी पार्षद, एल्डरमैन और समर्थक भी ज़मीन पर बैठ कर धरना देने लगे, फिर काफी मान मनवल के बाद धरना खत्म हुआ।
बड़ा सवाल यह है कि इस समस्त बरपे हंगामे के पीछे किसका हाथ है आखिर इस विवाद का इस्क्रिपट राइटर कौन है क्या विधायक विनय जायसवाल जी जो इस कार्यक्रम मे खुद मुख्यअतिथि के रूप मे मौजूद थे क्या उन्हे अंदाजा नही था की अगर यह सब हुआ तो इसका अंजाम क्या हो सकता है क्या वह अपनी फजिहत खुद करवाना चाह रहे थे। या इन सब घटना क्रम का स्क्रिप्ट राइटर कोई और है जिनके इशारे पर समस्त प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे हैं और सरगुजा से लेकर कोरिया तक लगभग इसी तरह का राज्यमहोत्सव कार्यक्रम मे हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
स्क्रिप्ट राइटर कौन पार्ट 2………