
रायगढ़/बड़ी खबर:- घरघोड़ा क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बासुदेव बस घरघोड़ा रोड अम्लीडीह के पास बासुदेव का पलटना बताया जा रहा है! सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस घटना स्थल की ओर निकल चुके हैं वहीं मृतक मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक जमडबरी के बताए जा रहे है जो भेंडरा पंचायत से मेला देखकर वापस जा रहे थे!*

