
आप की आवाज
प्रताप बेहरा
*शासकीय खेलों में उद्योगों के नाम अंकित
लिखा हुआ इनाम का किया गया वितरण
रायगढ़= छत्तीसगढ़ में पारंपारिक खेलों को बढा़वा देनें के भूपेश सरकार द्वारा छत्तीगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है , इसी के तहत तमनार ब्लॉक के कुंजेमुरा में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका समापन 10 तारीख को की गई प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियों और दलों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।परन्तु देखने वाली बात ये है कि शासकीय खेलों में भी औद्योगिक प्रबंधकों द्वारा चंदा कर खेल कराया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि ट्रॉफी एवं इनाम में कंपनियों का नाम देखने को मिला जबकि इस कार्यक्रम हेतु शासन से राशि आबंटन राजीव युवा मितान क्लब को दिया गया है
