खरसिया। स्वस्थ पंचायत आयोजन व समुदाय आधारित मितानीन कार्यक्रम के तहत वर्तमान में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिती के माध्यम से निगरानी व कार्य योजना का निर्माण कर समस्या का समाधान हेतू प्रयास किया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दीनदयाल भवन खरसिया में स्वस्थ पंचायत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री उमेश पटेल उपस्थित हुए।
वही जागरूकता रैली भी शहर मे निकाली गई।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर देना। अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्या से अवगत कराना। पंचायत के सदस्यों व जन प्रतिनिधि का स्वास्थ से जुड़ाव बढ़ाना। ग्राम स्वास्थ स्वक्षता एवं पोषण समिति का शसक्ती कारण करना, शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी सशक्त करना।
कार्यक्रम की शुरुआत टाउन हॉल मैदान से विशाल रैली निकाल कर किया गया , जो नगर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए पुनः टाउन हॉल मैदान में आ कर समापन हुआ!
उपस्थित सभी मितानिनो के आवेदन पत्रों को एकत्रित कर कार्यक्रम के संयोजकों के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल जी को ज्ञापन के रूप में सौपा गया ,
स्वस्थ पंचायत एवं जनसंवाद सम्मेलन में उपस्थिति अधिकारी,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि
मुख्य अतिथि – माननीय मंत्री महोदय उमेश पटेल जी
1.श्री अभिषेक गुप्ता – अनुविभागीय अधिकारी तहसील खरसिया
- डॉ.अभिषेक पटेल – खण्ड चिकित्सा अधिकारी
- श्री सूरज पटेल – विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक
- डॉ. डी. पी.पटेल – सिविल अस्पताल खरसिया
5.श्री गुलाब सिंह – शिक्षा विभाग
6..श्रीमती संतोषी राठिया – जिला पं.सदस्य
7.श्री अवधराम – जिला पंचायत सदस्य
8.श्री महेत्तर उरांव – जनपद पचायत अध्यक्ष - श्रीमती बैजन्ती राठिया – जनपद सदस्य
10.सरिता वैष्णो – जनपद सदस्य
11.श्री शुकदेव डनसेना – वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता - श्री मनोज गबेल – अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस
13.श्री मुकेश गबेल – पंचायत सचिव
14.श्री सुनील शर्मा – नगर पालिका अध्यक्ष
15.श्रीमती उमा राठिया – सरपंच बर्रा - चूड़ामणि राठौर – व्याख्याता
- नेत्रा नंद पटेल – सामाजिक कार्यकर्ता
श्री प्रदीप कुमार डनसेना – जिला समन्वयक(मितानिन कार्यक्रम)
श्रीमती उमाभारती राठौर – स्व.पंचायत समन्वयक
श्रीमती गीता महंत – ब्लॉक समन्वयक
कु.प्रेमलता महंत – ब्लॉक समन्वयक
एवं उपस्थित सभी मितानिन प्रशिक्षक व सभी मितानिन दीदियों की गरिमामय उपस्थिति रही