
सैकड़ों लोगों ने लिया चिकित्सा का लाभ
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिला स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के दिशानिर्देशानुसर रिसदा सेक्टर के ग्राम पंचायत संकरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र में सरपंच पुराईन साहू की मुख्य आतिथ्य पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा की अध्यक्षता एवं उपसरपंच ओंकार साहू की उपस्थिति में किया गया सर्व प्रथम अतिथियो द्वारा भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया चिकित्सा मेला में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीया गीदोला डॉ अविनाश केसरवानी योगेश्वर यदु सी एच ओ रश्मि मसीह ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक इगेश भटपहरी भुधर वर्मा शशि लता आजाद दिनेश कुमार साहू लक्ष्मी डंडे हेमलाल ठाकुर सी आर पटेल शकुंतला घिरे की संयुक्त टीम द्वारा 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निः शुल्क उपचार किया गया जिसमें मुख्य रूप से बी पी शुगर थायरायड निमोनिया स्वांस खासी मौसमी बीमारी सर्दी खांसी बुखार का उपचार घर दवाई का भी मुफ्त वितरण किया गया ।मेला में चिकित्सा टीम द्वारा रक्त मल मूत्र का भी जांच किया गया रिसदा सेक्टर के संकरी उप स्वास्थ्य के साथ साथ ठेलकी दसरमा कुकुरदी के भी ग्रामीणों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया। इस दौरान ओंकार साहू मितानिन चमेली सेन उर्मिला साहू उर्मिला धीवर प्रभा धीवर बिरम साहू हेमलता साहू दिलेश्वरी साहू पंच चंद्रकांत साहू नीलकंठ साहू उर्मिला साहू रामगोपाल साहू बेदराम साहू लेखु साहू रामचरण साहू का काफी योगदान रहा।