संस्कार स्कूल में वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न बच्चों ने निकाली सद्भावना मशाल रैली बूढ़ी माई मंदिर से पूरे शहर का भ्रमण


रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के लिए भी प्रसिद्ध है। विगत दिवस संस्कार पब्लिक स्कूल में अतिथिगण, रिटायर्ड प्रोफेसर महेन्दर सिंह खनूजा, वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश जैन के आतिथ्य में वार्षिक खेलकूद उत्सव संपन्न हुआ। उत्सव के दौरान माँ सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्जवलन कर मार्च पास्ट के द्वारा कार्यक्रम आरंभ हुआ। अतिथि श्री खनूजा ने अपने उद्बोधन में अपने स्कूल के दिनों को याद कर बच्चों को स्वास्थ्य का महत्व बताया। वहीं अतिथि मुकेश जैन ने आज के दौर में बच्चों को सोशल मीडिया और इंटरनेट के बारे में बतात हुए इसके दुर्गुणों से दूर रहने को कहा। संस्था के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने स्कूल के आरंभ से लेकर भविष्य के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बी.दास ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा वर्षभर के खेलकूद कार्यक्रम के पुरस्कारों का वितरण विद्यार्थियों को किया गया।
मशाल रैली की शहर में धूम
संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सद्भावना मशाल रैली का आयोजन किया। प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में बूढ़़ी माई मंदिर के प्रांगण से मशाल रैली का आरंभ किया गया। प्रारंभ में मां बूढ़ी माई के मंदिर में मत्था टेककर सर्व समाज के लिए शांति एवं सद्भावना का संदेश बच्चों को दिया गया। मंदिर से मशाल रैली आरंभ होकर दरोगापारा, स्टेशन चौक, सत्तीगुढ़ी चौक, घड़ी चौक, हंडी चौक, हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, ओवरब्रिज होते हुए कयाघाट चौक, जूटमिल चौक, काशीराम चौक होकर स्कूल पहुंची। इस दौरान स्कूल के कक्षा 6वीं से 12वी तक के सैकड़ों बच्चे हाथ में मशाल लेकर दौड़ लगा रहे थे। इस दौड़ के बीच में वंदे मातरम्, भारत माता की जय जैसे देशभक्ति के नारे लग रहे थे। प्रात: देशभक्ति के इस माहौल से जनता के बीच जबरदस्त माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button