
जिला कलेक्टर ने मरीन ड्राइव सड़क की ऊंचाई बढ़ाने को कहा
था लेकिन यहां मरीन ड्राइव सड़क को खोदकर सैकड़ों ट्रैक्टर मिट्टी सिटी बस डिपो में पाटने के मामले में आयुक्त बन रहे अनजान…
जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर धड़ल्ले से मरीन ड्राइव से मिट्टी खोदकर सिटी बस डिपो में सैकड़ों ट्रिप पाटने के मामले में निगम आयुक्त को जानकारी है या नहीं?
मरीन ड्राइव सड़क बनाने के लिए क्या मापदंड तय किए गए हैं?



चक्रपथ सहित मरीन ड्राइव सड़क के ऊंचाई को बढ़ाने के जिला कलेक्टर के आदेश निर्देश मिले थे या नहीं?
मेरिन ड्राइव और चक्रपथ सहित केलो नदी के किनारे जितनी सड़कें बनी है सभी को जब ऊंची करने का जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया था तो उल्टे सड़क की मिट्टी खोदकर गहरा करना कितना सही है?
मरीन ड्राइव के नई सड़क पुरानी सड़क से कितनी ऊंची होगी?
अगर निर्देश मिले थे तो किस आधार पर मरीन ड्राइव सड़क का गहरीकरण हो रहा है??












