
रायगढ़।। बिलासपुर के उसलापुर आश्रय गृह से भागकर आये दो नाबालिकों को रेसुब की महिला आरक्षक की सक्रियता से मंगलवार को दोनों को रेसुब ने अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित दोनों को चाइल्ड लाइन को सौंपकर मानवता की मिसाल कायम की है। इस संबन्ध में रेसुब रायगढ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि 22 नवंबर को दो बच्चे रेलवे स्टेशन रायगढ़ में मेनगेट के पास घुम रहें थे इसी दौरान महिला आरक्षक खिलेश्वरी सिन्हा द्वारा उन्हे रोककर पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम सोनू (परिवर्तित नाम), उम्र 12 थाना- सिविल लाइन बिलासपुर, जिला- बिलासपुर छत्तीसगढ़ व मोनू (परिवर्तित नाम), पिता – उमेश कुमार यादव, उम्र- 16 साल, जिला- मूजफ्फरपुर (बिहार) उनके द्वारा बताया गया कि वे उसलापुर आश्रय गृह से भागकर आये है।
तत्पश्चात उन्हें सुरक्षित रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ लाया गया एवं इसकी सूचना चाईल्ड लाईन रायगढ़ को दिया गया। सूचना पाकर चाईल्ड लाईन टीम मेंबर के गुलापी बिस्वाल मोबाईल नंबर 8839995372 रे.सु.ब. पोस्ट रायगढ़ में उपस्थित हुई। नाबालिग की मेडिकल परीक्षण उपरांत उपरोक्त मेंबर चाईल्ड लाईन रायगढ़ को स्टेशन मास्टर रायगढ़ की उपस्थिति में सही सलामत सुपुर्द किया गया।