
कॉलेज से पढ़कर जाने वाले छात्रों से रास्ते में लड़ाई झगड़ा कर चाकूबाजी करने वाले दोनों आरोपी आए पुलिस के गिरफ्त में
चाकूबाजी में शामिल दोनों आरोपी को 48 घंटे के अंदर पता कर जेल भेजा गया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर में चाकूबाजी की घटना आम बात सी हो गई है। जरा जरा सी बात पर आरोपियों द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ऑनलाइन में आसानी से चाकू उपलब्ध होने की वज़ह से ही यह घटनाएं दिन ब दिन बढ़ रहे। ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे चाकू उपलब्ध हो जा रहे है, जिसकी वज़ह से ही इस तरह के अपराध भी बढ़ रहे है। कुछ दिन पहले लवन महाविद्यालय से पढ़कर आ रहे एक छात्र के साथ मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें छात्र घायल हो गया छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में प्राथमिक उपचार कराया गया। चाकू पैर में लगे होने की वज़ह से बड़ी घटना होने से टल गया। यदि चाकू नाजुक जगह पर लगी होती तो बडी घटना हो सकता था। फिलहाल छात्र खतरे से बाहर है। और छात्र की रिर्पोट पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जीवन कुमार वर्मा पिता ढालूराम वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन मुंडा 3 दिसंबर को अपने साइकिल से अपने दोस्त के साथ कॉलेज की पढ़ाई कर वापस घर जा रहा था कॉलेज रास्ते में दो लोग एक स्कूटी में खड़े थे जो इनसे किसी लड़के के बारे में पूछने पर नहीं जानना बोलने पर कॉलेज में घूमने आते हो कहते हुए गाली गलौज करने लगे एवं अपनी स्कूटी को उनके साइकिल के सामने खड़े कर आरोपी शेखर साहू जिसे इसका दोस्त पहचानता था गाली गलौज करते हुए हाथ थप्पड़ से मारने लगा तभी उसका साथी पीछे से आया और अपने पास रखें चाकू से इसके बाया जंघा में मारकर चोट पहुंचाया फिर वह कॉलेज में अपने अध्यापकों को बताया और सीएचसी लवन से प्राथमिक उपचार कर रिपोर्ट लिखाने आया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1039/22 धारा 294 323 34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आरोपियों को पकड़ने हेतु प्राप्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में चौकी लवन से रिपोर्ट के बाद दोनों आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी जो पुलिस के डर से लुक छिप रहे थे 5 दिसंबर को घटना में शामिल आरोपी चंद्रशेखर साहू उम्र 19 वर्ष पिता पंकज साहू निवासी वार्ड 01 अहिल्दा रोड लवन एवं राहुल साहू पिता हरिराम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड 1 लवन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर मेमोरेंडम कथन लिया गया एवं मुताबिक मेमोरेंडम आरोपी राहुल साहू से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा स्कूटी वाहन क्रमांक cg 22 M 2548 को बरामद कर जप्त किया गया, विवेचना दौरान धारा 324 भादवी एवं 25 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई तथा दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल में निरुद्ध किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि जीवन लाल वर्मा सउनि विजय केसरिया प्रधान आरक्षक परमानंद रथ आरक्षक राजेंद्र साहू आरक्षक केशव पटेल का विशेष योगदान रहा।