
रक्तदान व स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक कर रहे समाज सेवी मनोज पटेल
छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा- स्वच्छ भारत अभियान के तहत पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के छात्रों विभिन्न जगहों पर साफ-सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान समाज सेवी व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य मनोज पटेल ने आमजन को अपने आस-पास के क्षेत्र की सफाई व स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।साथ ही रक्तदान करने के लिए आमजन को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहे हैं। इस बीच पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक तुलेश्वरी कंवर,नर्स प्रियंका ध्रुव,नगर सैनिक जागेश्वरी ध्रुव,एवं सभी छात्र छात्राएं संस्था के सभी कर्मचारी गण उपस्थित उपस्थित थे।

