
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल तत्काल उपलब्ध कराया गया।
खैरागढ़ दिनांक 20/12 /2022
शतरूपा रजक पिता राम रजक ग्राम पंडरिया तहसील गंडई उम्र 27 वर्ष अस्थि बाधित द्वारा कलेक्टर के सामने ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। आने जाने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। उक्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर खैरागढ़ छुई खदान गंडई डॉ. सोनकर द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, शतरूपा अस्थि बाधित को तत्काल उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर ने शतरूपा को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल चलाने हेतु जरूरी निर्देश दिए। ट्राईसाईकिल मिलने के पश्चात शतरूपा के चेहरे पर खुशी की लहर आ गई। शतरूपा ने ट्राईसाईकिल प्रदाय किए जाने पर अपना आभार व्यक्त किया और कहा मेरे पास इसके पूर्व कोई ट्राईसाईकिल उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण मुझे कहीं आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। आज मुझे सहायक उपकरण प्राप्त होने पर बहुत अच्छा लग रहा है। अब मुझे आने जाने में अब कोई परेशानी नही होगी । कलेक्टर द्वारा उनका कुशलक्षेम भी पूछा गया। किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया। ट्राईसाईकिल मिलने के के बाद शतरूपा ने अपनी खुशी व्यक्त की ।.इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक गणेश राम वर्मा उपस्थित थे ।
o