रायगढ़ : मिली जनकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिले में नया साल को देखते हुए पुलिस को अलग-अलग चौक चौराहे पर तैनाती किया गया है जिले के पुलिस के साथ ही साथ शहर के सभी थाना क्षेत्र को को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो वही पुलिस द्वारा नए साल पर हुरदांग करने वाले हुरदागियो ,तेज बाइक चलाने ,तेज हॉर्न और सैलेंसर से आवाज निकालने वाले लोगो पर पुलिस की रहेगी पायनी नजर हर चौक चौराहे पर लगाई गई पुलिस की ड्यूटी अगर हुड़दंग करते हुए पाए जाने पर चलानी कार्रवाई के साथ-साथ जाना पड़ सकता है जेल।
रायगढ़ ब्रेकिंग:- नए साल का हुड़दंग करने वाले पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर























Leave a Reply