
बगीचा विकास खंड का स्वास्थ्य अमला ग्रामवासियों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया, आपस में मिलकर एक दूसरे का सहयोग देते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आग्रह किया गया

जशपुर जिला अंतर्गत बगीचा विकास खंड के अंतिम छोर बुर्जुडीह में जहाँ घर प्रसव पाया जा रहा है डॉ . चारु और बगीचा स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सभी गांव वालों से बात करके समस्या को जानने का प्रयास किया और सभी गांव वालों से निवेदन किया गया कि आपस मे मिलकर एक दूसरे का सहयोग देते हुई स्वास्थ्य और शिक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।
प्राथमिक शाला बुर्जुडीह में सभी बच्चों को कृमि, विफ़स टेबलेट और साथ सफाई की जानकारी देते हुए सभी को ब्रश पेस्ट और क्लीनर दिया गया और उसका उपयोग करने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में बगीचा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ बगीचा बीपीएम सूर्या कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा।




