
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर संकल्प सांस्कृतिक समिति द्वारा नशा मुक्त भारत एवम जागरूकता अभियान का अयोजन:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर(छ.ग.)
रायपुर।आज दिनांक 30.01.2023 को महात्मा गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प सांस्कृतिक समिति के निर्देशिका मनीषा शर्मा के निर्देशन में राज्य स्तरीय समन्वयक एजेंसी छत्तीसगढ़ के द्वारा पंडित गिरजा शंकर मिश्रा विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचय महोदय के सहित सभी शिक्षकगण उपस्थिते थे । साथ ही साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के बच्चो को नशा मुक्त भारत अभियान का उददेश्य को उन तक पहुचाना और विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता प्रदान करना था इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बच्चो को नशे को ना कहना एवं वे कैसे नशे से दूर रह सकते है एवं अपने जीवन को कैसे बेहतर बना सकते है इन सभी विषयो पर उनको जानकारी प्रदान कीगई । इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय समन्वय एजेंसी के कार्यकर्ता के रूप में परियोजना समन्वयक लक्ष्मी नारायण देवांगन एवं डॉक्यूमेंट ऑफिसर सुमन यादव संयुक्त रूप से उपस्थित थे।
