Patli Kamariyan Girl Viral Video : पिकअप में चढ़ पतली कमरिया गाने में इस लड़की ने मटकाई अपनी कमर, तभी गिरी ऐसे की टूट गई हड्डी, देखें वीडियों…

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स नए-नए डांस ट्रेंड से अच्छे से वाकिफ रहते हैं। पिछले एक महीने से भोजपुरी गाने “पतली कमरिया मोरी, हाय हाय हाय” पर लोगों ने जमकर डांस रील (Dance Reel) बनाई है और ये सिलसिला अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रील बनाते समय कभी-कभी लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं, जिनके वीडियो भी ऑनलाइन खूब धमाल मचाते हैं और लोग ऐसे वीडियो को मजे ले लेकर कर देखते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो एक लड़की का वायरल (Girl Viral Video) हो रहा है, जिसे कुछ नहीं समझ आया तो वो ट्रक पर खड़ी होकर ही अपनी डांस रील बनाने लगी। इस लड़की को “पतली कमरिया मोरी” पर रील बनाते हुए देखा जा सकता है, जबकि वहीं भीड़ में मौजूद कोई शख्स इस वायरल वीडियो को अपने कैमरे से रिकॉर्ड कर रहा होता है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की लॉरी पर खड़ी होकर ‘पतली कमरिया’ वाले गाने पर डांस करने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वह ऐसा उछल-उछलकर नाचती है कि अपना बैलेंस बिगाड़ बैठती है। इसके बाद लड़की सीधा लॉरी से नीचे चली जाती है। वह जिस तरह नीचे गिरती है, वहां मौजूद लोग जमकर ठहाके लगाने लगते हैं। इस तरह लड़की मजाक का पात्र बन जाती है। इस वीडियो को देखकर आपके लिए भी अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button