एनटीपीसी तलईपल्ली की तिलोत्तमा महिला समिति का बसंत मेला, स्थानीय, ग्रामीण विकास का एक मुखर प्रतीक

घरघोड़ा एनटीपीसी तलईपल्ली दिनांक 26 फरवरी को रायगढ़ जिले के वनांचल, आदिवासी इलाके, घरघोड़ा में सामाजिक विकास की एक अनोखी पहल कर रही है । तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना की तिलोत्तमा महिला समिति द्वारा उच्च माध्यमिक शाला, घरघोड़ा के प्रांगण में बसंत मेला का आयोजन सभी के लिए किया जा रहा हैं । मेले के ज़रिये, तिलोत्तमा महिला समिति, आस पास के परियोजना प्रभावित गावों के लोगों को एक मंच प्रदान कर रही है जो सामाजिक उत्थान, समरसता, और महिलाओं में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देगा। साथ ही ग्रामीण बच्चों को अपनी प्रतिभा का मंचन करने का भी एक मौका देगा।

आपको बता दें की एनटीपीसी तलईपल्ली की तिलोत्तमा महिला समिति एक सामाजिक संस्था है जो लगातार समाज के विकास के लिए काम कर रही है। गांव-गांव जा कर समिति की सदस्या, लोगों से निजी स्तर पर वार्तालाप कर, उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास करती हैं। ऐसे ही प्रयासों का हिस्सा है ये बसंत मेला । पते की बात यह है की इन स्टालों में कई स्टालें परियोजना प्रभावित गावों की महिलाओं की रहेंगी ।

एनटीपीसी की तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना के आस पास कई ऐसे गांव हैं जिनमें कला और संस्कृति की भरमार है। लेकिन ग्रामवासियों के पास इस कला और संस्कृति के प्रदर्शन के लिए साधनों की कमी है। इसी कमी को पूरा करने के लिए तिलोत्तमा महिला समिति ने बसंत मेला का आयोजन किया है । मेले में हजारों की मात्रा में लोग आएंगे और गांव की महिलाओं द्वारा लगाई गयी स्टालों से सामान और खान-पान की खरीदारी करेंगे। आय का एक बहुत अच्छा स्रोत, यह बसंत मेला गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने की एक कोशिश है। यही नहीं, इस मेले के ज़रिये, महिलाओं में उद्यमिता की भावना जगाने का भी प्रयास एनटीपीसी की तिलोत्तमा महिला समिति कर रही है।

इसी के साथ-साथ, गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा और हुनर को दिखाने का भी एक सुनहरा मौका मिलेगा। बसंत मेले के मंच पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जो स्कूल के बच्चों द्वारा पेश किया जाएगा। बसंत मेले में अमलीडीह गांव में स्थित नेत्रहीन बाल विद्यामंदिर के छात्र भी शामिल होंगे और एक गीत का प्रदर्शन रंगमंच पर करेंगे। यह प्रस्तुति इस मेले की एक विशेष प्रस्तुति बनेगी ।

बसंत मेले के रंग मंच पर, उत्कर्ष छात्रवृति का भी वितरण किया जाएगा। यह छात्रवृति, कक्षा 10, 12, बीटेक, और एमबीबीएस के छात्रों को, एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा हर वर्ष दिया जाता है जिसकी राशि 3,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक है। एनटीपीसी की तिलोत्तमा महिला समिति द्वारा आयोजित यह बसंत मेला, सामाजिक दायित्वों के प्रति एक अनूठी पहल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button