जीवन के हर संघर्ष को जीत में बदलने की ताकत शिक्षकों की सिख ने दिया—आलमीन किया

बिलासपुर तखतपुरसंवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 1 मार्च से प्रारंभ हो रही है ऐसे में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं शिक्षकों के साथ अपने बिताए हुए पलों को याद कर भावुक हो गए।कन्या उच्चतर मा विद्यालय तखतपुर की कक्षा बारहवीं की शाला नायिका आलमीन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में इतने दिनों का अध्ययन किये और सभी शिक्षकों ने मार्गदर्शन किया। छात्राए अच्छी वातावरण में शिक्षा ग्रहण किए इसके लिए शिक्षकों के प्रति आभार माना। इतने दिनों तक उनका मार्गदर्शन करते रहे और मार्गदर्शन से उनके भविष्य में आने वाली कई चुनौतियों का वे सामना कर सकेंगे ।हर चुनौतियों को शिक्षकों के द्वारा दिए गए ज्ञान के बदौलत सामना कर उसे पार कर लेंगे। कक्षा 12वीं की सभी छात्राओं ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर उनके प्रति आभार प्रकट किया। प्राचार्य नरेश दुबे ने छात्रओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसके पांडे,हुप सिंह क्षत्रिय, जितेंद्र शुक्ला, मीनाज खान, रश्मि मिश्रा, गिरधारी वैष्णव, अंकित विश्वकर्मा, मीनाक्षी शर्मा, मीनाक्षी बनर्जी,दिव्या मिश्रा, स्वीटी सिंह,कामिनी गुप्ता, अमोद एक्का, लवली कश्यप, नम्रता वैष्णव, डॉली यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button