छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र=8815207296
मड़ेली-छुरा/ छत्तीसगढ़ झेरिया निर्मलकर समाज विन्द्रानवागढ़ परिक्षेत्र जिला गरियाबंद का एक दिवसीय महासभा का आयोजन 26 फरवरी दिन रविवार को सुबह 10 बजे ग्राम तवरबाहरा में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संत गाडगे जी एवं शंकर जी की छायाचित्र की पूजा अर्चना, माल्यर्पण एवं कलश यात्रा के साथ किया गया।
पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले से शामिल समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें समाज के लोगों को एक सूत्र में जोड़ने, उनके विकास के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने सहित अनेक हितकारी मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके लिए समाज की जिला कार्यकारिणी गठन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी वरिष्ठजनों ने सर्वसम्मति से ईश्वर निर्मलकर मड़ेली को झेरिया निर्मलकर समाज विन्द्रानवागढ़ परिक्षेत्र के अध्यक्ष चुना। उपाध्यक्ष पुरानिक निर्मलकर मदनपुर, कोषाध्यक्ष काशीराम निर्मलकर मड़ेली सचिव खामसिंग निर्मलकर खम्हारीपारा, सहसचिव योगेन्द्र रजक गरियाबंद, अंकेक्षक माधव निर्मलकर मड़ेली, मिडिया प्रभारी तेजराम निर्मलकर मड़ेली, संरक्षक केशर निर्मलकर गरियाबंद, सलाहकार नारायण निर्मलकर, मनहरण निर्मलकर गरियाबंद, मुरहाराम खम्हारीपारा,मोहन निर्मलकर पण्ड्रीपानी, एवं समाज सेवक यशवंत निर्मलकर मोहेरा को झेरिया निर्मलकर तथा छत्तीसगढ़ झेरिया महिला मंडल समाज विनद्रानवागढ़ परिक्षेत्र समाज का भी कार्यकारिणी अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा निर्मलकर मदनपुर, उपाध्यक्ष लता निर्मलकर गरियाबंद, सचिव पुष्पा निर्मलकर मड़ेली निर्मलकर की कार्यकारिणी पर मुहर लगाई गई। संस्कृति अनुसार पीला चावल एवं गुलाल के साथ पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सामाजिक, राजनीतिक, अध्यात्मिक व शिक्षा गतिविधियों के साथ सामयिक कार्यक्रमों को समाज के हित में प्रमुखता से करने का संकल्प लिया। झेरिया निर्मलकर महासभा को संबोधित करते हुए निर्मलकर समाज के संरक्षक केशर निर्मलकर ने कहा निर्मलकर समाज की गौरवशाली इतिहास है। आज़ के युवाओं को अपने समाज के निति नियम और परंपराओं के बारे में और अधिक जाऩने की जरूरत है।
पूर्व अध्यक्ष मुरहाराम निर्मलकर ने कहा निर्मलकर समाज काफी संगठित समाज है और अपने आधिकारों के लिए हमेशा सजग रहता है। पूर्वअध्यक्ष ने आगे कहा किसी भी समाज के विकास में शिक्षा काफी महत्त्वपूर्ण । हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की जरूरत है एक समय का भोजन नहीं करेंगे, लेकिन अपने बच्चों को हरहाल में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। पुर्व पदाधिकारियों ने आय-व्यय प्रस्तुत कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को रजिस्टर सौप कर शुभकामनाएं दी। नवपदस्थ अध्यक्ष ईश्वर निर्मलकर ने कहा कि मैं सामाजिक संगठन को साथ लेकर चलूंगा। समाज को मजबूती प्रदान करने आवश्यकता अनुसार सलाह लेते रहूंगा। नवपदस्थ सचिव व सहसचिव ने आभार व्यक्त किया। इस वार्षिक सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।