अंधेरे में बच्चों को जहरीले सर्प का खतरा बना हुआ है
छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा ।नगर पंचायत छुरा के आवास पारा में 55 वर्षीय बुजुर्ग कुमार यादव अपने पोता और पोती के साथ कई वर्षों से निवास कर रहे है। जिसके बेटे का नाम धर्मेंद्र यादव एवं उसकी बहू का नाम पुष्पा यादव है पुष्पा यादव अपने दूसरे नंबर के बच्चे को जन्म देते ही उनकी देहांत हो गई। उसके बाद पुष्पा यादव के पति धर्मेंद्र यादव अपने दोनों बच्चों को अपने पिताजी के पास छोड़कर लापता हो गया। बुजुर्ग कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि उन्हें शासन प्रशासन द्वारा मात्र 10 किलो चावल एवं 2 किलो नमक 2 किलो चना एक किलो शक्कर इतना ही राशन कार्ड द्वारा दिया जा रहा है उसके घर में बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। छोटे से दिया सलाई के भरोसे रहते हैं। बिजली ऑफिस में जाकऱ बिजली की मांग किया गया तो कर्मचारियों ने प्राइवेट लगाना पड़ेगा और ₹3000 हजार खर्च कुमार यादव को बताया गया जो खर्च करना उसके बस की बात नहीं मदद के लिए बहुत भटके कहीं से मदद नहीं मिल पाया इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल को यह जानकारी होते ही मुलाकात करने पहुंचे उनके घर की स्थिति देखकर शासन-प्रशासन से निवेदन किया ऐसे पीड़ित परिवारों की मदद तत्काल करने अपील भी किया।